सरकार बनाए रखने के लिए भाजपा करेगी जनसंपर्क केंद्रीय मंत्री Faggan Singh Kulaste ने किया एलान ।
मंडला लोकसभा क्षेत्र में आगामी 30 मई से 30 जून तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संदर्भ में संपन्न हुआ बैठक। इस बैठक में भाजपा के माननीय केंद्रीय मंत्री श्री Faggan Singh Kulaste जी, महिला मोर्चा प्रदेश महा मंत्री श्रीमती अश्विनी परांजपे, और विधायक श्री देव सिंह सैयाम सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए।