मंडला : (Mandla News) बरेला – निवास मार्ग सकरी घाटी में 100 फिट खाई में गिरा ट्रक लगी आग
मंडला : (Mandla News) बरेला – निवास मार्ग में 100 फिट खाई में गिरा ट्रक लगी आग । घटना 30 मई 2023 की है। सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है की बरेला – निवास मार्ग के सकरी घाटी में एक 10 चक्का ट्रक अनियंत्रित होने के कारण पलट गया। जानकारी के अनुसार ट्रक निवास तरफ से जबलपुर की ओर जा रहा था इसी दौरान सकरी घाटी पर ट्रक अनियंत्रित हो गया और घटना स्थल में मौजूद स्थानीय जनों के अनुसार लगभग 100 फिट नीचे खाई में जा गिरा। खाई में गिरने के बाद ट्रक में आग लग गई। जानकारी के अनुसार ट्रक पर चालक अकेला था और चालक ने बड़े ही सूझ बूझ के साथ तत्परता दिखाते हुए ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। चालक ने बताया की सकरी घाटी में नेटवर्क न होने के चलते प्रशासन को सूचना नहीं दे पाया। हालाकि रास्ते से गुजरने वालों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को सही समय पर दे दिया गया है।