जबलपुर – गोंदिया रेलवे ट्रेक में आने से एक युवक ट्रेन के चपेट में आ गया जिसके कारण युवक की वहीं मौके पर मौत हो गई। वहीं आज उसे नैनपुर सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। हादसा जबलपुर गोंदिया रेल मार्ग पर ग्राम गोंझी के पास हुआ। सहायक उपनिरीक्षक वंदना नाग द्वारा जानकारी मिला की रेलवे विभाग के कर्मचारी द्वारा थाना नैनपुर में आके जानकारी दी। उन्होंने बताया की मृतक को प्रताप यादव उम्र लगभग 55 वर्ष ग्राम अतरिया के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा की जब हम घटना स्थल पहुंचे तो हमने शव को एक दम कटे पिटे अवस्था में पाया । परिजनों ने मृतक के बारे में जानकारी देते हुए कहा की प्रताप पिछले 7 – 8 महीने से बीमार रहता था। साथ ही शराब का भी सेवन करता था। सहायक उप निरीक्षक वंदना नाग ने कहा की हो सकता है इसकी मौत भी बीमारी के दशा में या फिर नशे के हालात में हुई हो। फिलहाल मामला थाने में दर्ज है जल्द ही आगे की कार्यवाही होगी।
पूरे मंडला जिला की पल पल की खबर पाने के लिए हमारे ग्रुप में ज्वाइन करें :
आपके क्षेत्र में होने वाली घटनाओं को यदि आप Mandla News Express में प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो हमें इस नंबर पर वॉट्सएप करें : whatsap nambar : 8349337748