मंडला : घुघरी (Mandla News) : ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर बाइक सवार की हुई मौके पर मौत
बीती रात घुघरी थाना क्षेत्र के अमझर तिराहे के नजदीक हुई ट्रैक्टर और बाइक का भयंकर टक्कर। बताया जा रहा है की बाइक सवार को ट्रेक्टर के ट्रॉली से टक्कर हुआ है। टक्कर भयंकर होने के कारण से बाइक सवार मनीराम आयाम उम्र 23 वर्ष निवासी डोंगरमंडला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर मौजूदा लोगों से पता चला कि मनीराम की अभी 6 महीने पहले ही शादी हुई थी और वह अपने ससुराल गया हुआ था और ये हादसा जब मनीराम ससुराल से घर लौट रहा था तब हुआ। हादसे के बाद ट्रेक्टर चालक डर के कारण ट्रेक्टर छोड़ कर घटना स्थल से तुरंत ही फरार हो गया है। पुलिस प्रशासन इस घटना को बड़े ही गंभीरता से संज्ञान में ले लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया है।
पूरे मंडला जिला की पल पल की खबर पाने के लिए हमारे ग्रुप में ज्वाइन करें :
आपके क्षेत्र में होने वाली घटनाओं को यदि आप Mandla News Express में प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो हमें इस नंबर पर वॉट्सएप करें : whatsap nambar : 8349337748