मंडला : राजीव कालोनी (Mandla News) : बेटे की शादी के लिए निकाले थे आठ लाख रुपए लुटेरों ने लूट ले गए
यह घटना बुधवार 31 मई की है । घटना पॉलिटेक्निक कॉलेज राजीव कालोनी मार्ग का है। पीड़ित रोहित मरावी सन्याल स्कूल के पास चूना भट्टा के पास के निवासी हैं। अपने बेटे की शादी के लिए उन्होंने स्टेट बैंक से 6 लाख और पोस्ट आफिस से 2 लाख कुल 8 लाख रुपए निकाल कर ड्राइवर के साथ अपने कार से घर वापस हो चुके थे। लेकिन जैसे ही रोहित पैसों से भरा बैग लेकर कार से उतरे वैसे ही तेज रफ्तार से दो बाईक सवार लुटेरों ने आकर रोहित पर झपटे और पैसों से भरा बैग छीन कर रफूचक्कर हो गए। CCTV फुटेज की जानकारी के अनुसार लुटेरे स्टेट बैंक से ही रोहित का पीछा कर रहे थे। यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई।
इसकी सूचना तत्काल ही कोतवाली पुलिस को दे दी गई। जिसके बाद लुटेरों तक पहुंचने के लिए पुलिस सभी CCTV कैमरों को खंगाल रही है हालांकि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।
पूरे मंडला जिला की पल पल की खबर पाने के लिए हमारे ग्रुप में ज्वाइन करें :
आपके क्षेत्र में होने वाली घटनाओं को यदि आप Mandla News Express में प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो हमें इस नंबर पर वॉट्सएप करें : whatsap nambar : 8349337748