मंडला / बिछिया : पुलिस ने 2 अलग – अलग बाइक चोरों को धर दबोचा चोरी के समान भी बरामद किए
मंडला जिले के बिछिया थाना के अंतर्गत 2 सातिर चोरों को बिछिया पुलिस द्वारा धर दबोच लिया गया जिससे बिछिया पुलिस काफी चर्चे में आ गई है।
बताया जा रहा है की दसरथ मार्को निवासी उमरवाड़ा 06 जून को बिछिया थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया की घर में रखी मोटर साईकिल और बड़ी इनवर्टर की बैटरी कोई अज्ञात चोर ने चोरी करके ले गया है। बिछिया थाना पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर चोर तलासने लग चुकी थी।
मुखबिर नाम के सख्स के द्वारा सूचना पाते ही ग्राम औंरई में सुरेश कुमार मरावी उर्फ गोलू को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया है। साथ ही आरोपी के यहां से हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटर साईकिल और इनवर्टर बरामद किया गया है।
और यह काम बिछिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही कर दिखाया है इसलिए बिछिया पुलिस की काफी सराहनीय बातें भी हो रही हैं।
वहीं एक और चोरी का मामला सामने आया है। बिछिया थाने में शिकायत कर्ता किरण चौधरी के द्वारा दर्ज कराई गई। शिकायत में किरण चौधरी ने बिछिया बस स्टैंड से मोटर साईकिल चोरी हो जाने का मामला दर्ज कराया था।
शिकायत पाते ही बिछिया पुलिस एक्सन में आ जाती है और लगातार तलास के कार्य में जुटी हुई थी। जिसमें आरोपी सुजल नंदा पिता राजकुमार नंदा निवासी अंजनिया को हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया। सुजल नंदा के पास से गाड़ी के पार्ट्स ही बरामद हो पाए हैं।
फिलहाल बिछिया पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
Tags : mandla news, mandlanews, mandala
news, mandala news, mandla News Express, Mandlanewsexpress, mandla breaking news, Mandla crime news, mandla crime, mandla murder news