अधिक मजदूरी के लालच में फस गए थे पांचों मजदूर
मंडला जिले के विकास खंड निवास के तीन गांव सरसवाही, खमरिया, दरगढ़ के पांच मजदूर करीब दो माह पहले अधिक मजदूरी के लालच में आकर बोरिंग मशीन में काम करने उत्तर प्रदेश के महोबा जिला गए हुए थे उनको झांसा देकर ले जाने वाला ठेकेदार गोलू साहू था। उनको दो महीने से मजदूरी नहीं दे रहा था। परिजनों से बात भी नहीं करने देता था। खर्चे के लिए 4 से 5 दिन में मात्र 50 रुपए ही देता था उनके सामानों को अपने कब्जे में जब्त कर लिया था।
मजदूरों के परिजनों को उनकी चिंता होने लगी और तत्काल ही परिजनों ने ठेकेदार के विरुद्ध निवास पुलिस को और जन साहस केंद्र जो एक NGO है को शिकायत दर्ज कराया।
पुलिस और NGO के मदद से पांचों मजदूरों को मजदूरी दिलाकर ठेकेदार के गिरफ्त से छुड़ाकर घर सुरक्षित वापस ला लिया गया है।