मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के उमरवाड़ा गांव में पति – पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद के चलते चला धारदार फरसा जिससे कटा पति का सिर अधिक खून बहने कारण से पति की हो गई मौत। मामला 4 जून 2023 का है।
जानकारी के अनुसार मरने वाले का नाम राजकुमार नेटी उम्र 45 वर्ष बताया गया है। बताया जा रहा है की पति राजकुमार नेटी शनिवार की रात में शराब पीकर घर वापस लौटा था।
घर लौटकर पति राजकुमार पत्नी से विवाद करने लगा और अभद्र गालियां देने लगा। पत्नी ने पति राजकुमार को गाली देने से मना किया तो राजकुमार फरसा निकाल ले आया और फरसा से बेंत निकालकर उसे मारने लगा।
पत्नी ने राजकुमार के द्वारा निकाला धारदार फरसा जो पति के हाथों में ही था उसे छीना और पति राजकुमार के सिर में दे मारा। पति का सिर फरसा से कट गया और जमीन पर गिर गया और सिर से खून निकलने लगा। पति ऐसे ही काफी देर तक पड़ा रहा और खून बहता रहा।
स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक राजकुमार की मौत हो चुकी थी।
आज सोमवार 05 जून को एस पी रजत सकलेचा ने बताया की अधिक खून बहने से राजकुमार की मौत हुई है। फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Tags : Mandala news, Mandala News Express, Mandala crime, Mandla news, Mandla breaking news, Mandla news today, Mandla district