मंडला जिले के विकासखंड घुघरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुंटी ददरगांव की रहने वाली एक 17 साल की नाबालिग लड़की खाना बनाने के लिए मंडला के मदनपुर चर्च के सिस्टर के द्वारा सागर के रहली नन ट्रेनिंग सेंटर यीशु भवन में 13 जून 2022 में पहुंचाया गया था।
अब जानकारी के अनुसार लड़की तकरीबन एक सप्ताह से गायब है यीशु भवन में नहीं है।
लड़की के पिता ने कहा की जब लड़की का फोन लगना बंद हो गया तो मुझे चिंता होने लगी तब मैं नन ट्रेनिंग सेंटर की सिस्टर से फोन करके बात किया तो पता चला की लड़की करीब एक सप्ताह से यीशु भवन से लापता है।
लड़की के पिता ने यह भी बताया की लड़की 28 अप्रैल को घर भी आई थी एक सप्ताह तक घर में रुकी थी इसके बाद यीशु भवन वालों ने फोन करके उसे फिर से वापस बुला लिया था। बताया जा रहा है की पिछले शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे से लड़की लापता है।
यीशु भवन की सिस्टर ने आश्वासन दिया है की बच्ची कहीं गई होगी वापस आ जाएगी रिपोर्ट दर्ज मत कराइए।
लड़की के पिता ने मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग से शिकायत की है तत्पश्चात शुक्रवार की रात मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों और रहली पुलिस तहसीलदार के साथ यीशु भवन की छान बीन करने में जुट गई है।
Tags : Mandla News, Mandla News Express, mandla news, mandla crime news, crime news.