मंडला : बस स्टैंड में नाश्ता करते युवक के पीठ में घोंपा छुरा युवक की हालत गंभीर, आरोपी है फरार
मंडला कोतवाली थाना के अंतर्गत बीते दिन दिनांक 7 जून 2023 दिन बुधवार के सुबह सुबह मंडला बस स्टैंड के पास स्थित राजू टी स्टॉल में कुछ लड़के चाय नाश्ता करने आए, वही उनके बीच कुछ पुराने विवाद पर आपसी झड़प होने लगी जिससे विवाद इतना बड़ा हो गया कि उनके बीच मारपीट होना शुरू हो गया मारपीट में उन्होंने चाकू जैसे धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया। जिसमें एक युवक के पीठ में खंजर भोंख कर आरोपी फरार हो गए हैं। चाकू लगे युवक की हालत बहुत गंभीर है उसे तुरंत ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसे तुरंत प्राथमिक उपचार करके जबलपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने धारा 293, 323,506, और धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हमें जानकारी मिला की रंगरेज घाट के निवासी अर्जुन बरमैया जो साउंड सिस्टम के संचालक हैं। सबेरे सबेरे वह अपने साथी राहुल पटेल के साथ चाय नाश्ता करने राजू टी स्टॉल जो बस स्टैंड के पास ही स्थित है आए थे।
रंगरेज घाट के ही निवासी भीमा नंदा जो आदतन अपराधी है अपने कुछ साथियों के साथ उसी टी स्टॉल पर पहुंचे और किसी पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज करने लगे। इस पर राहुल पटेल ने उन्हें गाली गलोच करने से मना किया। गाली गलौच करने से मना करने पर राहुल पटेल के पीठ पर खंजर घुसा दिया गया।
मौके पर ही मौजूद बड़ी खैरी के निवासी सौरभ यादव झगड़ा शांत कराने के लिए बीच बचाव करने पहुंचा उस दौरान भीमा नंदा के द्वारा, उस पर भी हमला किया गया जिसके कारण उसे भी चोट पहुंची है।
सौरभ ने बताया कि कढ़ाई में खौलता हुआ तेल को झारा के माध्यम से उसके ऊपर डाला गया जिससे उसे काफी चोट पहुंची है।
Tags : mandla news, mandlanews, mandala news, mandala news, mandla News Express, Mandlanewsexpress, mandla breaking news, Mandla crime news, mandla crime, mandla murder news