मंडला : बीजाडांडी (Mandla News) : दो ट्रकों में हुई जबरदस्त टक्कर एक ड्राइवर 1 घंटे से स्टेरिंग में फसा रहा
मंडला : हादसा बीजाडांडी थाना क्षेत्र जबलपुर – अनूपपुर नेशनल हाइवे 30 मुइया नाला के पास का है। दो ट्रकों की आमने सामने से भयंकर टक्कर हो गई जिसके कारण एक ड्राइवर ट्रक के स्टेरिंग में बुरी तरह से फस गया।
जानकारी के अनुसार ये हादसा एक ट्रक के टायर के फटने के कारण से हुई है। बताया जा रहा है की ट्रक के टायर फटने से ट्रेक अनियंत्रित हो गई और सामने से आने वाली ट्रक में जा घुसी।
इस हादसे से दोनों ट्रक ड्राइवरों को काफी चोट पहुंची है। एक ड्राइवर तकरीबन एक घंटे से ज्यादा वो ट्रक के स्टेरिंग में ही फसा रहा।
सूचना पाते ही बीजाडांडी पुलिस मौके पर पंहुच गई। और इसके कुछ स्थानीय लोगों की मदद से कटर मसीन से ट्रक के कैबिन को काटकर काफी मशक्कत करने के बाद ड्राइवर को सुरक्षित स्टेरिंग से बाहर निकाला गया तत्पश्चात 108 एंबुलेंस की मदद से ड्राइवरों को नारायणगंज अस्पताल में पहुंचाया गया।
हादसे के कारण से हाइवे पर दोनों तरफ से गाड़ियों की एक लंबी कतार के कारण जाम लग चुकी थी ड्राइवरों को अस्पताल पहुंचाने के बाद ट्रक को किनारे पर करके हाइवे को फिर से चालू किया गया।
हालांकि बीजाडांडी पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
मंडला जिला के सभी खबरों से अपडेटेड रहने के लिए हमारे वॉट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ;