मंडला : सुभाष वार्ड (Mandla News) : परिवारों में हुई खूनी झड़प हुई दर्जनों हुए लहूलुहान किसी सिर फूटा तो किसी का हाथ टूटा
मंडला के सुभाष वार्ड में दुकान के चलते हुआ बड़ा विवाद। विवाद इतना बड़ा हो गया की दोनों परिवारों के बीच इतनी मारपीट हुई की दर्जनों लोग खूनी रंग से रंग गए। किसी का सिर फूटा तो किसी का हाथ टूटा ।
पीड़ित नीलेश कुशवाहा ने बताया की यह विवाद मेरे पापा और बड़े पापा के बीच का आपसी विवाद था। दुकान 28 मई को बड़े पापा को देने की बात हुई थी लेकिन दुकान न दे पाने के कारण दुकान के सामने ही दोनों भाइयों की कहा सुनी शुरू हो गई कहा सुनी इतनी बढ़ गई की दोनों पक्ष के परिवार के बाकी लोग भी इस कहा सुनी में कूद गए एक दूसरे को मारने पीटने लगे यहां तक एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। लड़ाई में लाठी, डंडे, तलवार और खीले वाली बेंट भी चले। जिसके चलते किसी के हाथ में तो किसी के सिर पर चोट आई है।
हालांकि सभी घायल व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय मंडला में भर्ती कराया गया है फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
मंडला जिले की हर खबर पाने के लिए हमारे वॉट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें :