मंडला : मोहगांव चाबी के ग्राम झुरगी पोंडी के सेही नाला में नर कंकाल मिलने से ग्राम वासियों में दहसत फैली हुई है | इसकी सूचना स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच श्री कमलेश कोकड़िया के द्वारा मोहगांव थाना प्रभारी श्री विजय सिंह ठाकुर को दिया गया की गाँव के नाले में नर कंकाल बिखरे हुए हैं |
सूचना मिलने पर मोहगांव थाना प्राभारी विजय सिंह ठाकुर और चाबी चौकी प्रभारी श्री कुँवर सिंह बिसेन सहित घटना स्थल पहुंचे और घटना स्थल का बारिकी से जांच किया | जांच करने के दौरान सेही नाला में स्थित आम के पेड़ के नीचे एक गड्ढा मिला इसी गड्ढे के आस पास ही किसी बच्चे की हड्डी जैसे दिखाई देने वाले बिखरे पड़े अवशेषों को अपने कब्जे में लिया | लोगों का कहना है की लाश इसी गड्ढे में गाड़ा गया था लेकिन जानवरों ने लाश को गड्ढे से खींच निकाला है | गड्ढे को अच्छे से साफ करवाकर गड्ढे की बड़े सूक्ष्मता से जांच की गयी |
थाना प्राभारी ने बताया की अवशेषों के माध्यम से अभी तक लिंग का पता नहीं चला है और न घटना स्थल में एसा कोई अवशेष भी नहीं मिला है जिससे लिंग का पता लगाया जा सके |
हालांकि जबलपुर से आए वैज्ञानिक अधिकारी इस घटने की जांच की है | पुलिस अवशेषों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है |
#mandla_news @mandlanews @mandla_crime #mandla_crime @mandlanewsexpress