मंडला जिला योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त हुए 110 आवेदन कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याएं
कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना ने सुनी आवेदकों की समस्याएं। जिला योजना भवन में प्रत्येक मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया जहां जनसुनवाई में 110 आवेदकों ने अपने विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए।
इस दौरान कलेकटर डॉ सलोनी सिडाना ने जिला योजना भवन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह संयुक्त कलेक्टर भूरेंद्र घोरमारे सिंह संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।