नैनपुर वार्ड नंबर 4 निवासी महिला ने स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक पर अभद्रता के लगाए आरोप कलेक्टर एवं एस पी से की शिकायत।
वार्ड नंबर 4 नैनपुर निवासी सरोज उइके ने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए स्टेट बैंक से लोन लिया है ।
दो किस्त प्राप्त हो चुकी थी, तीसरी किस्त लेने जब महिला शाखा प्रबंधक के पास गई तो किस्त देने से मना करते हुए शाखा प्रबंधक ने कहा कि बच्चों को पढ़ा नहीं सकते तो क्यों पैदा करते हो, क्या सरकार के लिए बच्चे पैदा किए हैं क्या, जब तुम्हारे पास पैसे नहीं है तो बच्चों को बाहर क्यों पढा रहे हो। यहां से जाओ सरकार से लिखवा कर लाना, तब मैं किस्त अदा करूंगा।
इस बात की शिकायत महिला द्वारा लिखित तौर पर कलेक्टर एवं एसपी के पास की गई है।
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।