निवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भलवारा में अज्ञात कारणों से करीब 50 क्विंटल गेहूं आग में जलकर हुई खाक।
निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भलवारा में एक किसान के खेत में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने का मामला सामने आया है।
घटना की जानकारी निवास 100 डायल को दी गई। जानकारी में दी गई 100 डायल से आरक्षक बुधसैन मरावी पायलट रमेश मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया है। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी।
किसान ज्ञानी मरावी पिता लक्ष्मण सिंह ने बताया की हमारा लगभग 50 क्विंटल गैंहू की फसल आग में जलकर खाक हो गई है।
घटना की जांच निवास पुलिस कर रही है।