Mandla News : आमानाला बायपास में एक लाख रूपये से अधिक की अवैध शराब मंडला पुलिस ने की जब्त
रविवार मंडला आमानाला बायपास के पास में तकरीबन 1.10 लाख रूपये कीमत की लगभग 148 लीटर शराब और कार बरामद की गई |
पुलिस के अनुसार कार में दो आरोपी और करीब 148 लीटर शराब जिसकी कीमत प्रायः 1.10 लाख रूपये से अधिक है एक कार के साथ पुलिस के हत्थे लगा है | जानकारी में बताया गया की यह अपराध दो आरोपी किशन नंदा और मानिक चौहान के द्वारा अंजाम दिया जा रहा था | शराब डिंडोरी से मंडला आ रही थी |
मंडला कोतवाली पुलिस के द्वारा शराब और कार को बरामद कर आरोपियों के खिलाप 34 (2) का मामला दर्ज कर उचित कार्यवाही किया है |
थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया की मुखबिर की सुचना पर कार्यवाही किया गया है |
फिलहाल जांच अभी जारी है |