निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमगवा में एक 30 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है।
पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सुभूत श्रीवास पिता श्री चरण सिंह श्रीवास उम्र लगभग 30 वर्ष जो ग्राम अमगवा निवासी थे। जिनके परिवार में उनके पिता, पत्नी और चार साल की बच्ची रहती थी।
बताया गया की युवक ने देर रात्री में घटना को अंजाम दिया है। इस समय घर पर कोई नहीं था युवक अकेला था।
देर रात्री में जब पिता सामाजिक काम से घर आए और दरवाजा खटखटाया तो बेटा दरवाजा नहीं खोला तो पिता को लगा मेरा बेटा रहा है गहरी नींद के कारण उठ नहीं रहा है।
पिता दूसरे घर पर जाकर सो गए। सवेरे जब पिता उठा तो पुनः अपने घर का दरवाजा खटखटाया तो युवक ने दरवाजा नहीं खोला। पिता के जोर से धक्का लगाने पर दरवाजा खुला। पिता सामने देखा तो बेटे को फांसी पर लटका देख पिता हक्का बक्का हो गए।
पिता ने पड़ोसियों को बुलाया। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। निवास पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया।
बताया गया की युवक मेंस पार्लर में काम करता था जिसकी दुकान पिपरिया बस सेटेंड पर थी।
युवक किस कारण फांसी लगाया है यह अभी अज्ञात है। शव को पी एम के लिए भेज दिया गया है।
फिलहाल निवास पुलिस जांच में जुटी हुई है।