कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी बोले — केंद्र सरकार कर रही सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग, लोकतंत्र की आत्मा हो रही घायल
मंडला।
जिला कांग्रेस कमेटी मंडला के द्वारा विपक्षी नेताओं पर की जा रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाइयों के विरोध में बुधवार शाम 5 बजे राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया।
इस अवसर पर मंडला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। विशेष रूप से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है, जो लोकतंत्र की आत्मा को निरंतर घायल कर रही है।
एडवोकेट तिवारी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड प्रकरण में ED द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया गया है। यह केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की संकीर्ण मानसिकता का प्रतीक है।
उन्होंने बताया कि यह ज्ञापन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेशभर के जिला, तहसील और संभाग स्तर की कमेटियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा जा रहा है, ताकि देश के सर्वोच्च वैधानिक पद पर जनता और जनप्रतिनिधियों की असहमति दर्ज कराई जा सके।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले सहित कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।