मंडला के मवई तहसील ले साल्हेपानी गाँव में शनिवार शाम को दुखद घटना सामने निकल कर आई जहाँ एक गेंहूँ के गल्ले में अज्ञात कारणों से लगी आग | घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग तुरंत हरकत में आया और मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया |
जानकारी के अनुसार साल्हेपानी गाँव में गेंहू के गल्ले में धुंवा उठता देखा गया देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया | ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दिया |
सूचना मिलते ही मवई दमकल विभाग केंद्र से दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुची और आग बुझाने का प्रयास किया गया | दमकल कर्मियों ने तुरंत कारवाही करते हुए कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया |